एशिया कप में टीम इंडिया की भागदारी को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला। एशिया कप में नहीं खेलेगा टीम इंडिया। BCCI ने अपने इस फैसले के बारे में एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को भी बता दिया है। खबरो के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनाव को देखते हुए फिलहाल के लिए इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट से दूर रहने फैसला किया गया है। फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC का हेड है पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी। जो कि PCB के भी चेयरमैन हैं। BCCI से जुड़े सुत्रों ने बताया कि भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी, जिसकी कमान एक पाकिस्तानी मिनिस्टार के हाथों हो। यह देश की भवना से जुड़ा हुआ है। BCCI ने ACC को जुनाबी तौर पर अगले महीने होने बाले एमर्जिंग टीम एशिया कप से नाम वापस लेने के बारे में बताया है। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में भी इस टुर्नामेंट मे भागदारी अभी होल्ड पर रहेगी।