पीएम मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद भारत आोर चीन के डेमचॉक इलाके में स्थानीय कमांडर स्तर की मीटिंग 22 अक्टूबर से शुरू हुई थी सीमा विबाद कों लेकर आोर यह प्रक्रिया 28-29 अक्टुबर तक पुरी होने के उमीद हैं. आधिकारीक सुत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. की दोनो देशो के बीच उच्चस्थरीय कमांडर मीटिंग खत्म होने से पहले पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों की डिसइंगेजमेंट शुरू हो गई है. दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद ये कदम उठाया जा रहा है. पूर्वी लद्दाख सेक्टर में डेमचोक और देपसांग मैदानों में दोंनो देश के सैनिक पीछे हट रहे हैं.चीनी सेना ने टेंट हटाने शुरू कर दिए हैं. उसके अस्थाई कंस्ट्रक्शन भी हटाये जा रहे हैं. चीनी सेना पूर्वी हिस्से की ओर पीछे हट रही है. भारत और चीन के बीच हुए समझौते के बाद कुछ ही दिनों में पूर्वी लद्दाख में हालात बेहतर हुए हैं. दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटने लगी हैं.कुछ दिन पहले दोनो देशो के बीच पुर्वी लाद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी)के पास से सैनिकों की वापसी आोर गशत को लेकर समझोता हुआ था जो चार साल से चल राहा गतिबिधिरोह को अब सामाप्त करने के दिशा में एक बड़ी सफलता हैं।